गौतम बुद्ध नगर आज बादलपुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक में नवनियुक्त ब्रांच मैनेजर प्रवीण नागर का तथा सादोपुर गांव की साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेटी मिशला रानी का सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने पर फूल मालाएं ,पगड़ी पहनाकर एवं भारत माता की तस्वीर देखकर भव्य सम्मान किया गया।यह आयोजन दिल्ली पुलिस में कार्यरत जितेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में उनके आवास पर किया गया।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रधान महेंद्र सिंह नागर ने कहा इन बेटे व बेटी ने जो सफलता प्राप्त की है उनसे हर बेटे व बेटी को एक प्रेरणा लेनी चाहिए। आपको अवगत करा दें प्रवीण नागर भारतीय स्टेट बैंक में एक छोटे से पद पर कार्यरत हुए थे जिन्होंने आज गुलावठी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक शाखा मैनेजर के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है तथा मिशला रानी जो कि सीआरपीएफ में कार्यरत है उन्होंने हाल ही में इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई है इन दोनों की सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में बड़ी खुशी का माहौल है तथा बादलपुर में तथा सादोपुर में विशेष रुप से खुशी का माहौल है। कार्यक्रम का संचालन महकारसिंह बैसोया ने किया ।इस मौके पर खड़क सिंह नागर ,गजेंद्र सिंह नागर, विकास गुर्जर ,श्याम सिंह भाटी, सरजीत सिंह नागर, ज्ञान प्रधान, विजयपाल मास्टर, रविंद्र नागर, लटूर सिंह, अजब सिंह नागर, आनंद भगत ,मेजर सुबे सिंह, रविंद्र प्रधान कल्दा भीम प्रधान रोहित गुर्जर के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ