-->

एनटीपीसी दादरी, सीएसआर के अंतर्गत बासमती धान बीज उत्पादन प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम का समापन


मनोज तोमर ब्यरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व सीएसआर द्वारा बासमती धान बीज उत्पादन प्रशिक्षण प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्यावली एवं पटाडी के कृषकां के संवर्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला कृषि विज्ञान केंद्र, नूरपुर छोलस गौतमबुद्धनगर द्वारा 12 एवं 13 मई, 2022 को आयोजित किया गया। यह कार्यशाला एनटीपीसी सीएसआर के वित्तीय सहयोग से आयोजित की गयी। इस दो  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गौतमबुद्धनगर के प्राध्यापक डॉ मयंक कुमार राय ने बताया कि धान की बुवाई से पहले अच्छे और शोधित बीज का ही प्रयोग करें। भूमि की तैयारी के लिए ट्राई कोडरमा को गोबर के साथ मिलाकर प्रयोग करने की सलाह दी। डा. विपिन कुमार ने उपस्थित किसानों को आधुनिक बीज उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए उनकी आवश्यकता पर जोर दिया। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, मेरठ से डा. पूरन चंद, डा. हरिओम कटियार, डा. सर्वेश कुमार एवं डा. मनोज कुमार सिंह ने बीज उत्पादन के लिए अपनाएं जाने वाले विभिन्न उपायों, कृषि व्यापार, सावधानियों, तकनिकों, विविधीकरण इत्यादि पर अपने व्याख्यान दिए। कार्यशाला में ई. माधवेन्द्र सिंह,  कुंवर घनश्याम तथा  संजीव प्रेमी एवं अन्य कृषक भी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ