-->

संस्था तीखर ने जनपद में साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ाया, बृजेश पाठक से मुलाकात की।



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता


ग्रेटर नोएडा।वैश्विक एक्टर पर साहित्य एवं कला को प्रसारित करने वाली संस्था तीखर ने  जनपद में साहित्य कला को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ाया है आने वाले दिनों में तीखर नोएडा सहित अन्य जनपदों में साहित्य महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है महोत्सव में युवा को के अंदर जागृत कला का पेश करने के लिए एक मंच मिलेगा ग्रेटर नोएडा निवासी के संस्थापक संपादक प्रवीण अग्रहरि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की और साहित्य महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों को  क्रियान्वित करने के लिए सहयोग की गुजारिश की। तीखर संस्थापक ने बताया डिप्टी सीएम ने संस्था को सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग के आश्वास किया है इस दौरान डिप्टी सीएम को संस्था के कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए उसके उद्देश्यों और कार्यशैली पर चर्चा की इस आयोजन में जनपद के साहित्य और कला से जुड़े हुए लोगों को मंच मिलेगा एवं देश भर के तमाम प्रतिष्ठित लेखक व अन्य कलाकार फिल्मी हस्तियां इत्यादि शिरकत करेंगे और अपने अनुभव तथा सुझाव साझा करेंगे विदित हो कि ग्रेटर नोएडा स्थित तीखर भाषा एवं साहित्य को समर्पित एक ऐसी गैर लाभकारी संस्था है जो हिंदी भाषा की सेवा व समृद्धि के लिए निरंतर लगा हुआ है इस के संपादक प्रवीण अग्रहरि ने बताया कि यह एक ऐसा चौपाल है जहां पर हम बात करते हैं और साहित्यकारों की जिन पर गुजरे समय के साथ धूल की एक परत जमा हो गई है जो अभाव के चलते हाशिए पर रहे हैं जो समाज से उपेक्षित रहे हैं।तीखर वर्तमान समय में बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल के साथ सम्बद्ध है।मुलाकात के दौरान शिखर की ओर से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को एक तस्वीर भेंट की गई इस दौरान डिप्टी सीएम ने शिखर को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ