-->

कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज ग्रेटर नोएडा में सांसद डॉ महेश शर्मा ने छात्र छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरण किए।


शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा।कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज कॉलेज ग्रेटर नोएडा  में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी डिजिशक्ति योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा० महेश शर्मा  (पूर्व केंद्रीय मंत्री ) सांसद गौतमबुद्धनगर के द्वारा छात्र छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरण किए गए।  इस मौके पर सांसद डा० महेश शर्मा  ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है ,तब से भारत के सभी युवाओं के लिए डिजिटल तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। मोदी जी का सपना है कि आज के युग में युवाओं को डिजिटल तकनीकी के सहारे देश को ऊंचाई पर ले जाना है। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के समय जो ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी, उस समय कुछ परिवारों को आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी, उन सब समस्याओ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने संसाधनों कि व्यवस्था की है ।जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  बने हैं युवाओं को डिजिटल तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था पर काफी ध्यान दिया जा रहा है, जिससे कि युवाओं को अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सके तथा स्वयं अपना कार्य प्रारंभ कर सकें।  मुख्यमंत्री योगी  ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं टेबलेट देने की नि:शुल्क वितरण की योजना बनाई है जिससे कि आज के युवा डिजिटल शक्ति का प्रयोग करके उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन एस०के० गोयल, डायरेक्टर संदीप गोयल, प्रधानाचार्य लेखा बिष्ट,प्रशासनिक अधिकारी धनेश शर्मा तथा देवेन्द्र सिंह, अक्षिता शाही, प्रसिद्ध पाठक, भानु प्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित थे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ