-->

शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स मुजफ्फरनगर संवाददात
*अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से निर्वहन करें और समय से कार्यालय पहुंचकर शिकायतें सुनकर करें निस्तारण* 

*डीएम वार रूम पर अब तक कुल शिकायते 1277 प्राप्त हुयी जिसमे 1086 शिकायतो का निस्तारण किया गया शेष 191शिकायतो का निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारी निर्देशित किया गया*

मुजफ्फरनगर 19.05.2022 जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के द्वारा की गई एक अनोखी पहल डीएम वार रूम स्थापित किया और इस डीएम बार रूम से सारे जिले के कार्यालय जुडे गए।  डीएम वार रूम पर अधिकारियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी पड़ती है तथा उनके द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की जा रही है या सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनए जो गरीब व्यक्तियो तक नही पहुच रही। ऐसे में जिले मे डीएम वार रूम स्थापित किया गया। जिससे कोई भी व्यक्ति किसी योजनाओ से वंचित, बार बार किसी भी कार्यालय के चक्कर काट रहा हो, प्रार्थी की शिकायत का निस्तारण न हो रहा हो। वो व्यक्ति डीएम वार रूम के नंबर  9897749888 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है अगर किसी प्रकार की शिकायत का निस्तारण न हो रहा हो वो लोग डीएम वार रूम पर शिकायत करे। ओर जिलाधिकारी ने सभी विभगीय अध्यक्षो को निर्देश देते हुये कहा शिकायतो का निस्तारण समय व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करे। जो अधिकारी शिकायतो लम्बीत रखेगा उस पर कार्यवाही होना तय है। मेरी इस पर कडी नजर रहती है मै प्रतिदिन शिकायतो का अवलोकन करता हू। अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी बधाई के पात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ