-->

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के ऑडिटोरियम हाल में संवाद के रूप में वृहद स्तर पर गोष्ठी का आयोजन।


जिला अधिकारी के साथ साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं जनपद के व्यापारी, उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा संवाद कार्यक्रम में लिया गया भाग।
शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता


ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नोएडा शहर को विश्व स्तरीय बनाने, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर जनपद के यातायात एवं बाजारों में यातायात सुगम बनाने तथा बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री की प्रेरणा के अनुपालन में पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर कार्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अध्यक्षता में संवाद के रूप में वृहद स्तर पर गोष्ठी का आयोजन करते हुए संपूर्ण जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों, उद्यमियों प्रतिनिधियों के द्वारा खुले मन से अपने अपने सुझाव उपलब्ध कराएं ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर एवं नोएडा शहर को माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विश्व स्तरीय शहर के रूप में और अधिक विकसित करने की दिशा में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देशों के अनुपालन में दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने के लिए यातायात को सुगम बनाने तथा बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में  पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में बड़े स्तर पर संवाद के रूप में गोष्ठी आयोजित की गई जहां पर जनपद के सभी व्यापारियों एवं उद्यमी बंधुओं के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लेकर खुले मन से अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। नोएडा शहर को विश्व स्तर के रूप में विकसित करने की दिशा में जनपद के सभी बाजारों में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने, रेहड़ी पटरी वालों की सुनियोजित व्यवस्था, यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा एवं टैक्सी स्टैंड सुनियोजित करने के उद्देश्य से खुले स्तर पर वार्तालाप किया गया। प्रशासनिक, पुलिस एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से दिए गए सभी सुझाव को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के संबंध में आश्वस्त किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस अवसर पर जनपद से आए सभी सम्मानित व्यापारी एवं उद्यमी प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने आज एक सूक्ष्म बुलावे पर इतनी बड़ी संख्या में माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम में शिरकत की है। उन्होंने इस अवसर पर सभी का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में कोरोना की तीन बेब्स में सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों के सहयोग से हम जनपद में कंट्रोल करने में सफल रहे हैं। हम सभी का एक लक्ष्य है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप नोएडा शहर को विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनाने की दिशा में सभी मिलकर कार्य करें। हमें आपके सहयोग से हमें भरपूर सफलता भी प्राप्त हो रही हैं देश के अन्य शहरों के लोग नोएडा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस शहर को विश्व पटल पर आगे बढ़ाने के लिए कुछ छोटी-छोटी समस्याएं अभी अवशेष है हम सभी मिलकर उन्हें समाप्त करने की दिशा में प्रयास सुनिश्चित करें ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। यहां पर उन्होंने जनपद के आपसी सौहार्द को बनाने में धर्मगुरुओं के द्वारा जो सहयोग प्रदान किया गया है उसकी भी सराहना की गई। उन्होंने इस अवसर पर सभी व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी व्यापारी बंधु अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से अपनी दुकानों के बाहर स्वेच्छा से सामान नए लगाएं इसका उन्हें स्वयं को लाभ होगा सभी ग्राहक आसानी से बाजारों में आकर खरीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। पुलिस कमिश्नर ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नोएडा को सेफसिटी बनाए जाने के उद्देश्य से 1500 सीसी कैमरे लगाए जाने की योजना है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह सभी कैमरे मुख्य चौराहों पर स्थापित किए जाएंगे साथ ही सभी व्यापारी बंधु भी इस कार्य में आगे आकर अपने अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें ताकि सभी बाजारों में सुगम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने इस अवसर पर सभी व्यापारी संगठनों का आह्वान किया कि सुरक्षा की दृष्टि से उनके द्वारा जो कर्मचारी अपने यहां नियुक्त किए गए हैं सभी का वेरिफिकेशन आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी व्यापारियों का यह भी आह्वान किया कि जनपद में अधिक मात्रा में किसी व्यापारी को कैश ट्रांजैक्शन करने की दिशा में वह अपने संबंधित थाने से फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी बंधु गण निर्धारित समय पर अपने संस्थानों को खोलने एवं बंद करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी व्यापारी, उद्यमी प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा की मुख्यमंत्री  की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के बाजारों में सुगम यातायात एवं अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से प्रशासन पुलिस एवं प्राधिकरण की टीम सभी मार्केट में भ्रमण करेगी और उनके द्वारा वाहनों की पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापारियों के सहयोग से व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी। सभी व्यापारी गण इस कार्य में आगे आकर सभी अधिकारियों को सहयोग प्रदान करें ताकि  मुख्यमंत्री  की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करते हुए नोएडा शहर को विश्व स्तरीय स्तर पर विकसित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। आयोजित महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम का सफल संचालन डीसीपी ट्रैफिक गणेश साह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, नोएडा, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गण व्यापारी एवं उद्यमी प्रतिनिधि गण के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ