-->

कोविड के कारण दो साल बाद गले लगकर लोगों ने दी ईद की मुबारकबाद।

मसूद हक्कानी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र वसई। ईद का त्योहरा वसई समेत पूरे पालघर जिला में सौहार्द्र और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया कोविड महामारी के कारण दो साल बाद ईद की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई। ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह देखा गया ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर के लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। सभी मस्जिदों और ईदगाह के पास सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रही ईद पर मुल्क की अमन चैन को हजारों हाथ उठे
मंगलवार को ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग वसई कोलीवाड़ा कब्रिस्तान पर एकत्र हुए। मौके पर ईमाम मौलाना अब्दुसुभान ने ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते ईद नहीं हो पाई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ