-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाए रखने की कवायद की कमान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने स्वयं संभाल ली है। पिछले सप्ताह शांति सरोवर के पास स्वच्छता अभियान चलाने के बाद आज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के पास कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों व अन्य कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। ज्ञात हो कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय 450  एकड़ से अधिक भूभाग में फैला हुआ है। इतने बड़े कैंपस का रखरखाव बहुत ही दुष्कर कार्य है। विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलपति महोदय प्रो सिन्हा ने कहा कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का परिसर भारत के बेहतरीन विश्वविद्यालय परिसरों में से एक है। इस विश्वविद्यालय के वातावरण को स्वच्छ व हरा-भरा हरा-भरा बनाए रखना विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है। आने वाले दिनों में भी ऐसे स्वच्छता अभियान विश्वविद्यालय परिसर में चलते रहेंगे। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने सभी सफाई कर्मचारियों से भी परिचय प्राप्त किया व उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता अभियान के संयोजक डॉक्टर विकास पवार ने किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर एन पी मेलकानिया, डॉक्टर उपमा सिंह, डॉक्टर भावना जोशी डॉ अमित उजलायन, डॉ शोभा राम डॉक्टर सुमित्रा हुड्रोम, डा भाशवती, डॉ प्रदीप यादव व अन्य स्टॉप उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ