गौतम बुद्ध नगर सड़क सुरक्षा के उद्देश्य हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में ,कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा दिनांक 21 मई 2022 को चौराहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गयाl एनसीसी यूनिट प्रभारी डॉ मीनाक्षी लोहानी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का प्रयास कियाl उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान (19- 31 मई 2022) के अंतर्गत दिनांक 22 मई 2022 ,रविवार को कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुध नगर के तत्वावधान में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे प्राध्यापक गण विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के समुचित पालन हेतु जागरुक एवं प्रेरित कर सकेंlउपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं प्रमुख वक्ता के रूप में , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गौतम बुध नगर श्री प्रशांत तिवारी एवं बादलपुर थाने की उप निरीक्षक सुश्री शिवानी मिश्र ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दियाl उपरोक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने संबंधी संयुक्त राष्ट्र संघ ,भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के लक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डालाl उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के कुशल निर्देशन में किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी डॉ आशा रानी, डॉ अपेक्षा तिवारी ,श्री धीरज कुमार ,डॉ निशा यादव, श्रीमती पवन एवं श्री अरविंद सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं गौतम बुध नगर जनपद के अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ