-->

किसानों के लिए बड़ा तोहफा एक करोड़ की लागत से स्थापित होगी हाई टेक पौधशाला इकाई: डा. पी के सिंह

 
मनोज तोमर ब्यरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर डा. पी के सिंह, निदेशक प्रसार, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ ने दादरी एनटीपीसी परिसर में दिनांक 20 मई को बासमती धान बीज उत्पादन प्रशिक्षण प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत ग्राम मुठियानी और सलारपुर के कृषकों को सम्बोधित करते हुए कृषकों  के  संवर्धन के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कृषकों से धान के बीज उत्पादन के साथ अन्य फसलों का बीज उत्पादन कर अपनी आय में बृद्धि कैसे की जाय विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की अनुकंपा से जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इजराइल के तकनीकी सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र, नूरपुर छोलस गौतमबुद्ध नगर में 1 करोड़ रुपये की लागत से हाई टेक पौधशाला स्थापित किए जाने के लिए समस्त प्रक्रिया शीघ्र पूरी किये जाने और अगले 6 माह में सब्जियों की पौध कृषकों को उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी गई। साथ ही कार्यशाला में जो कि एन टी पी सी के निगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत वित्तीय सहयोग से आयोजित है, में कृषकों को प्राकृतिक खेती के माध्यम से कृषि उत्पादन कर सीधे उपभोक्ताओं एफपीओ का गठन का उसके माध्यम से कीमत उपलब्ध करने की भी बात कही। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डा. एल बी सिंह प्राध्यापक द्वारा ऊसर भूमि के सुधार तथा धान की खेती पर बासमती चावल निर्यात कर आय में कैसे वृद्धि हो चर्चा की गई। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ से डा. के जी यादव ने मृदा परिक्षण आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ मयंक कुमार राय, ई माधवेन्द्र सिंह, डा. विपिन कुमार  डा. हरिओम कटियार डा. सर्वेश कुमार तथा एनटीपीसी से श्री ऐ के घिल्डियाल, श्री बीरेंद्र सिंह तथा श्री संजीव प्रेमी प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ