-->

ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर में मिठाई के अवैध कारखाने पर कार्यवाही के नाम पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सुस्त!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के आवासीय क्षेत्र में मिठाई का अवैध कारखाना काफी लंबे समय से चल रहा है काफी शिकायतों के बावजूद भी ग्रेटर नोएडा के कान पर जूं नहीं रेंगती। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू मैं काफी लंबे समय से अनाधिकृत तरीके से मकान संख्या H-49 मैं मिठाई बनाने का कारखाना पिछले लगभग 3 वर्षों से चलाया जा रहा है जिसका विरोध सेक्टर के निवासियों के द्वारा किया जाता रहा है क्योंकि मिठाई के कारखाने के आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है और उसके अंदर होने वाली गंदगी को  पाइपलाइन में पानी के द्वारा सीवर की लाइन में बहा दिया जाता है जिसके कारण लाइन चौक होती रहती है और आसपास के निवासियों  को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है कारखाने के अंदर लगभग 25 से 30 कारीगर काम करते हैं पूर्व में भी सेक्टर वासियों के द्वारा आर डब्ल्यू और प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलकर के पत्र के माध्यम से भी शिकायत की जाती रही है और सेक्टर के अंदर 4 से 5 ओयो गेस्ट हाउस भी अनाधिकृत तरीके से संचालित किए जा रहे हैं जहां पर आप सभी समझते हैं की रिहाई इसी क्षेत्र के अंदर अय्याशी के अड्डे संचालित हो रहे हैं जिसकी शिकायत भी पूर्व में कई बार की जा चुकी है और प्राधिकरण के द्वारा नियमो के विरुद्ध व बायलाज को ताक पर रखकर अनदेखी की जा रही है ग़लत कार्य करने के कारण लीज रीड निरस्तीकरण के लेटर भी जारी किया जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इससे ऐसा प्रतीत होता है यह सब कमर्शियल कार्य प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा संचालित कराये जा रहे हैं सेक्टर के अंदर कानून व्यवस्था और प्राधिकरण के बायलॉज की धाजिया प्राधिकरण की नजरों के सामने उडाई जा रही है और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आंख बंद करके बैठा हुआ है प्राधिकरण के इस प्रकार के रवैया से सभी सेक्टर वासी बहुत आहतऔर परेशान हैं अगर  इस व्यवस्था में कोई सुधार और कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो सभी सेक्टर वासी प्राधिकरण के प्रति बहुत नाराज हैं क्योंकि प्राधिकरण को सभी सेक्टरो की संबंधित आर डब्लू ए को सहयोग करना चाहिए जबकि प्राधिकरण के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है प्राधिकरण का इसी प्रकार का रवैया रहा तो सभी सेक्टर वासी की आर डब्लू और फेडरेशन प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रति आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे इसलिए आज सेक्टर डेल्टा टू कीआर डब्ल्यू ए की प्रबंधक कार्यकारिणी की मीटिंग कर यह निर्णय लिया गया की प्राधिकरण के द्वारा इस प्रकार की गतिविधि पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सेक्टरवासी मजबूरन धरना देंगे। मोके पर अजब सिंह प्रधान(अध्यक्ष), मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) ,नीरा डागुर(कोषाध्यक्ष) नवीन चोधरी (सचिव)सुधीर कसाना, रविंद्र भाटी(बोड़ाकी),प्रमोद मिश्रा,(वरिष्ठउपाध्यक्ष),एल.आर.बंसल,सुरेंद्र नेगी,सुनील गुप्ता,धर्मबीर भाटी,आर.के.सिंह, सेवाराम अवाना ,डिब्लू सिंह गुर्जर,नरेश कपासिया,आदी सेक्टरवासी मोज़ूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ