विश्व मानवधिकार परिषद का राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न__________
राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर पुणे:देश के प्रसिद्ध सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन का राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अवार्ड महाराष्ट्र प्रदेश के शहर पुणे के आजम केंपस असेंबली हॉल में आयोजन किया गयाजिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए विश्व मानवाधिकार परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं महानुभावओ को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम आर अंसारी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव प्रसून गोस्वामी राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉक्टर हाजी आईएएस जमा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक राष्ट्रीय महासचिव मेराज अंसारी एडवोकेट डॉक्टर जी एस कंबोज व मुख्य अतिथि डॉक्टर पी ए इनामदार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम आर अंसारी ने कहा कि आज विश्व मानव अधिकार परिषद देश के सभी प्रदेशों में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है
हम अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं कि हर गरीब मजदूर लाचार पीड़ित इंसान को उसका अधिकार मिले विश्व मानव अधिकार परिषद की रिपोर्ट पेश करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक ने बताया कि विश्व मानव अधिकार परिषद (World Human Rights Council )बड़ी संख्या में देशभर के निर्दोष लोगों के मुकदमे लड़ने का काम कर रहा है तथा कैदियों व बंदियों की हर तरह से मदद की गई कई प्रदेशों में कैदियों को जरूरत का सभी सामान वितरित किया गया और जिन लोगों को अदालत ने बरी कर दिया मगर उनके ऊपर जुर्माना भी लगा दिया और वह गरीबी मजबूरी के चलते जुर्माना अदा ना करने के कारण अभी तक जेलों में बंद है तो ऐसे लोगों का जुर्माना अदा कर उनको रिहा कराने का काम किया जाएगा हर प्रदेश में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया मौलाना अनवारुल हक ने देश भर से आए अपने पदाधिकारियों से कहा कि जो लोग मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर होटल फैक्ट्री कारखाने आदि स्थानों पर मजदूरी कराते हैं ऐसे लोगों की शिकायत क्षेत्रीय अधिकारियों से करें,और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने का काम करेंअगर कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो उसकी सूचना राष्ट्रीय कार्यकारिणी को दें तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराने का काम किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारें और केंद्र सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मस्जिद मंदिर गुरुद्वारा गिरजाघर से प्रदूषण के कारण लाउडस्पीकर उतारने का काम कर रही है मगर देश भर में दिन-रात बार बीयर में डीजे की धुन पर अश्लील डांस होता है घर में चौराहों पर सड़कों पर लोग शराब पीकर डीजे बजाते हैं और बड़ी संख्या में लाउडस्पीकर रखकर बारात चढ़ाते हैं जिससे प्रदूषण तेज़ी के साथ फैलता है और यह सारे काम बिना अनुमति के होते हैं जब पवित्र स्थानों पर अधिकतर लाउडस्पीकर रखने पर पाबंदी लग सकती है तो ऐसे स्थानों पर क्यों नहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर प्रदेश सरकारें और केंद्र सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है तो हम इस विषय में जल्द ही माननीय उच्चतम न्यायालय जायेंगे इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमआर अंसारी डॉक्टर हाजी आईएएस जमा, प्रसून गोस्वामी,एडवोकेट मेराज अंसारी,सलाहुद्दीन गौरी,डॉक्टर जी एस कंबोज डॉक्टर डॉक्टर एस के पुनिया, पुनीत खरे, मनीषा पुनीत खरे,श्री राम, रफीक तालिब बेग, मौलाना अब्दुस समद, मौलाना अब्दुल मजीद, मोहम्मद नईम,शेख रहमान,अब्दुल महरूफ, एस के सिराजूल हक़, तहसीम अंसारी, शेख हमीदुल्ला, विभा कश्यप,राशिद मलिक, सय्यद हसन इमाम,हाजी कामिल रसूल,शेख अबु फहीम, हलीम खान, शोएब फारूक, मोश्मी भट्टाचार्य, टी महेन्द्र, डॉ आर एन सत्यार्थी, पंचसीला, नोशाद अंसारी, बाला राम शर्मा, विकास गुप्ता, रदीश शर्मा,शेख इकबाल, सैय्यद सोहेल, हाजी सैय्यद लायक, कर्नाटक हाजी मुजफ्फर अली, शेख मस्तान, मुईन अख्तर खान, आरती राजपूत,डॉक्टर शेख आरजू, नावेद शेख,एडवोकेट साजिद,गणेश च्यवन, सुनील,मंत्री श्री गणेश शिंदेविधायक महादेव बाबर विधायक प्रशांत जगताप आदि वरिष्ठ मुख्य अतिथिगण
ओर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का धन्यवाद कर अपना पुरस्कार गरीब लोगों के नाम समर्पित किया
0 टिप्पणियाँ