ग्रेटर नोएडा। जिला ताक्वान्डो संघ गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष संजय बाली ने बताया कि आज ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेशनल चैंपियनशिप के तीसरे दिन के समापन समारोह में सांसद एवं मंत्री भारत सरकार डा . महेश शर्मा ने आकर इसका शुभ आरंभ कराया साथ ही विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया । दिल्ली , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , पंजाब , तेलंगाना , राजस्थान , कर्नाटक , जम्मू • काश्मीर , अरूणाचल , महाराष्ट्र , बिहार , पंजाब पुलिस , बी.एस.एफ , आई.टी.बी.पी. के टीमों को गोल्ड , सिल्वर एवं ब्राउंज मेडल देकर पुरस्कृत किया । सुबह से निरंतर टीमों द्वारा अपना - अपना गेम खेला गया , साथ ही उत्तर प्रदेश को ऑल ओवर प्रथम पुरस्कार , कर्नाटक ऑल ओवर द्वितीय पुरस्कार और ऑल ओवर लखनऊ ताइक्वांडो को प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान गौतमबुद्धनगर ताइक्वांडो को मिला है । मेडल की श्रृखंला गोल्ड 20 , सिल्वर 30 , ब्राउज 60 अलग - अलग श्रेणियों में टोटल 120 पदक दिये गये है । जिसमें उत्तर प्रदेश को गोल्ड 29 सिल्वर 35 एवं ब्राउंज 46 एवं कर्नाटक • को 22 गोल्ड , 16 सिल्वर और 22 ब्राउंज मेडल मिले है । नोएडा ताइक्वांडों एसोसिएशन की तरफ से आज विजेताओं को साथ ही जिनके द्वारा इस मैच का पूर्ण अंक दिये गये ऐसे कोच को भी प्रतीक चिन्ह एवं टीशर्ट देकर 60 कोच को सम्मानित किया गया है । 18 राज्यों से लगभग 1800 खिलाडियों ने इसमें भाग लिया । समापन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित शैलेश कुमार शैलू , राज ' कुमार , जनरल सेक्रेटरी , बी.एल.एन मूर्ति सुशील भारद्वाज , संजय बाली , मित्रा शर्मा , वीरेश तिवारी , समरेन्द्र ठाकुर , शिवेन्द्र , तरुण राज सहित काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ