-->

रंगोली बनाकर छात्राओं ने किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

 

मनोज तोमर ब्यरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी बादलपुर में महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के निर्देशों के अनुपालन में प्राचार्य प्रो• डॉ• दिव्या नाथ के संरक्षण में महाविद्यालय की रेंजर्स समिति द्वारा एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने  यातायात के नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सड़क पर चलते हुए  अनमोल जीवन की रक्षा करने से सम्बन्धित मनमोहक रंगोली बनाईं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. अंजली, बी. एड., द्वितीय स्थान पर शानू, एम. ए. प्रथम सेमे., तथा तृतीय स्थान पर  शीतल एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर, ने  प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डा नेहा त्रिपाठी, डा॰ नीलम यादव तथा डा॰ विनीता सिंह ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति की प्रभारी डा आशा रानी ने छात्राओं के साथ यातायात से सम्बन्धित नियमों के सम्बंध में जानकारी साझा की। कार्यक्रम में रेंजर्स समिति की प्रभारी डा सुशीला, सभी सदस्य डा भावना यादव, डा ऋचा, डा रमाकांति, डा माधुरी पाल उपस्थित रहे एवं छात्राओं को नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। छात्राओं ने वचन दिया की इस जानकारी को अपने परिवार को साझा करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ