गौतम बुद्ध नगर सहकारिता विभा के तत्वावधान मे "सहकार से समृद्धि" कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड जेवर सभागार मे नैनो यूरिया तरल आधारित विकास खण्ड स्तर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को सम्भोधित करते हुए कहा क़ी इफको द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसान हित मे नैनो यूरिया बहुत अच्छा उत्पाद बनाया ह और यूरिया की केवल 25-30 प्रतिशत मात्रा उपलब्ध होती हैं तथा नैनो यूरिया का छिड़कावू करने से 100 प्रतिशत मात्रा मिलती हैं।डॉक्टर तन्नवी शर्मा ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी,गौतम्बूद नगर् ने किसानों को कहा के नैनो यूरिया क़ी जनपद मे सभी बिक्री केंद्र पर्याप्त व्यवस्था बनाकर रखे ।उन्होंने इफको के घुलंशील उत्पाद,व सागरिका को किसान के लिए अधिक उपयोगी बताया डॉक्टरर मयंक रॉय प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र,गौतमबुद्धनगर् ने किसानों को मशरूम क़ी खेती,फूलो क़ी खेती एवं अन्या किसी भी सहयोग जो किसान के लिए लाभकारी हू,के प्रशिक्षण के लिए उनसे सम्पर्क क़ी अपील क़ी।बृजवीर सिंह ,मुख्य क्षेत्र प्रबंधक,इफको,गौतमबुद्ध नगर ने किसानों को दूसरे व तीसरे पानी पर एक नैनो यूरिया व एक 500 मिलिलीटर सागरिका का 150 लीटर पानी मे छिड़काऊ किया जाना आवश्यक बताया और फिर कोई भी यूरिया के इस्तेमाल न करने क़ी सलाह दी।सुधीर त्यागी,भारत कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने अध्यक्षीय सम्भोधन मे इफको के उत्पादों पर सब्सिडी क़ी सरकार क़ी धनराशि बचाने क़ी अपील क़ी।
कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी,हनुमान प्रसाद,अपर जिला सहकारी अधिकारी हरेंद्र सिंह पांगती ने भी अपने विचार रखे।संचालन अलोक रंजन,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता,जेवर ने किया।कार्यक्रम मे 135 किसानों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ