-->

जगत फार्म व्यापार मंडल समिति के साथ हुई बैठक में व्यापारियों ने पुलिस चौकी इंचार्ज को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता


ग्रेटर नोएडा।जगत फार्म चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप तोमर  के साथ व्यापारियों की बैठक हुई। जगत फार्म व्यापार मंडल समिति  के साथ बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया  जगत फार्म में सुरक्षा व्यवस्था व्यापार मंडल के अध्यक्ष  सरदार मंजीत सिंह ने बताया  कि हम सभी व्यापारी जगत फार्म मार्केट में  पूरी तरह सीसीटीवी लगवा दिए जाएँगे लेकिन कुछ जगत फार्म मार्केट में सड़क पर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों द्वारा किये जाने वाले अतिक्रमण से आए दिन  जाम की स्थिति पैदा हो जाती जाम से छुटकारा पाने के लिए  पुलिस व ट्रैफ़िक पुलिस से सहयोग की अपील की जिसमें चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप तोमर ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया जगत फार्म मार्केट व अमृत परम मार्केट से अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाएगा।यातायात जाम की स्थिति उतपन्न होती है और खरीददारी करने वाले लोगों को परेशानी होती है जिसके कारण जाम की स्थिति की संभावना बनी रहती है ग्राहक यहाँ आने से कतराते है। दुकानदारों का नुक़सान होता है।व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील की और ऐसा करने वालों के खिलाफ शासन प्रशासन व पुलिस कार्यवाही करेगी ये आदेश  मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी  के द्वारा ही पूरे प्रदेश में अतिक्रमण के विरुध्द अभियान चलाया जा रहा है इस संदर्भ में ज़िले के सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं।सभी दुकानदारों ने सहयोग का भरोसा दिया।इस मौक़े पर चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप तोमर, मनजीत सिह, हरेंद्र भाटी, चाचा हिन्दुस्तानी, राजू बेसला , सुकिनदर यादव, अजीत कसाना, मिनाक्षी मित्तल, शुभम गोयल, गिराज सिंह, तरंग गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ