-->

ईएमसीटी की ज्ञानशाला में गरीब और मज़दूरों के बच्चों के कौशल की पहचान और सकारात्मक दृष्टिकोण लिए मई से जून माह चलाया जाएगा समर कैम्प



महेश चन्द्र दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स नोएडा सवाददाता
गौतम बुद्ध नगर ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) की ज्ञान शाला जिसका प्रमुख उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षित कर देश और समाज के निर्माण को सुनिश्यित करना है। स्कूल में पिछले कुछ दिनो से बच्चों की परीक्षा चल रही थी आज से बच्चों के  ग्रीष्म क़ालीन छुट्टियों में समर कैम्प की शुरूवात हो गयी है जिसमें बच्चों को कई तरह की ऐक्टिविटीज़ सिखायी जाएगी जिसमें आर्ट और क्राफ़्ट, फ़ाइअर लेस कुकिंग, स्प्लैश ऐक्टिविटी, वेस्ट मटीरीयल से घर के साज सजावट की वस्तुयें , डान्स , ग्रूप ऐक्टिविटी , अतिरिक्त भाषा ज्ञान इत्यादि ऐक्टिविटीज़ करवायी जाएगी।संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि ज़्यादातर गरीब बच्चों को समर कैम्प की सुविधा नहीं मिलती।  हमारी टीम यह चाहती है की गर्मियों की छुट्टियों में भी हम बच्चों को खेल खेल में काफ़ी चीजें सिखा दे ताकि यह बच्चे पढ़ायी में रुचि लेते रहे। यह गतिविधियां बच्चों को उनके जुनून और उनके कौशल की पहचान करने में सहायता करता हैं। इन शिविरों के दौरान, बच्चे सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करते हैं,ईएमसीटी ज्ञानशाला की अध्यापिका सरिता सिंह ने बताया की हमने इन बच्चों के किए काफ़ी ऐक्टिविटीज़ की योजना बनाई है जिनसे इन बच्चों को काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा। हम बच्चों को आर्ट और क्राफ़्ट की सामग्री भी दे रहे है ताकि सामान के लिए बच्चों को परेशान ना होना पड़े। इस कैम्प को सुचारु रूप से चलाने के लिए सरिता सिंह  सरिता वर्मा, प्रियंका सिंह, अशिमा , अनामिका सारस्वत, सौम्या  एवं अन्य अध्यापिकाओं के सहियोग से पूरा कार्यक्रम मई से जून माह तक चलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ