धौलाना।सोमवार को साहित्यिक सद्भावना मंच, हापुड़ द्वारा एक परिचय सम्मेलन एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।यह मंच बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का एक स्वयंस्फूर्त समूह है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट हापुड़ के हिन्दी प्रवक्ता पिंटू ने की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव एवं श्रीमती नीलम गुप्ता ने किया । श्रीमती रंजना गुप्ता के करकमलों से दीप प्रज्वलन हुआ और श्रीमती रेणु देवी ने अपनी मधुर आवाज में स्वरचित सरस्वती वंदना का गान किया । मंच की संस्थापक धौलाना ब्लॉक की शिक्षिका ऋतु श्रीवास्तव ने बताया कि साहित्यिक सद्भावना मंच का गठन अभी हाल ही मे हुआ है। जिसमें वर्तमान में हापुड़ जिले के 28 रचनाधर्मी , कर्मठ और शानदार व्यक्तित्व के धनी शिक्षक सदस्य हैं। कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा अपना विस्तृत व्यक्तिगत एवं साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया गया । परिचय सत्र के दौरान सदस्यों ने अपने उद्बोधन से मंच के अन्य सदस्यों को कई बार भावुक किया। सभी सदस्यों ने मंच के प्रति विश्वास दिखाते हुए अपने समर्पण भाव व्यक्त किए ।
मंच की संस्थापिका श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव ने मंच की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंच का गठन व्यापक उद्देश्यों के साथ सद्भावना पूर्ण साहित्यिक यात्रा के लिए किया गया है । जिसका प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों के मध्य आपसी सौहार्द , प्रेम और सद्भावना पैदा करना है। इसके अतिरिक्त पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना, पत्र,पत्रिका और पुस्तक चर्चा , लेखन की विधाओं एवं अन्य साहित्यिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा एवं समझ विकसित करना है। जिससे विद्यार्थियों का भी साहित्यिक विकास किया जा सके । मंच समय समय पर हस्त पुस्तिका , पत्र , पत्रिका , पुस्तक का प्रकाशन कर साहित्य सेवा के लिए भी प्रयासरत रहेगा ।
शिक्षकों के मध्य सौहार्द कैसे कायम रखें इस विषय पर श्रीमती रेणु चौधरी एवं श्रीमती नीलम गुप्ता ने सुंदर शब्दों में अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अध्यक्ष पिंटू ने मंच की स्थापना पर हर्ष जताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में यह मंच हापुड़ जिले में साहित्यिक चेतना एवं गतिविधियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा । साथ ही साहित्यिक चिंगारी को और भड़कायेगा। कार्यक्रम में सीमा तोमर , डॉ रेणु देवी , डा सुमन अग्रवाल, शानू खन्ना , अरुणा राजपूत , नीलम गुप्ता , प्रियंका गुप्ता , बुशरा सिद्दीकी , पूजा चतुर्वेदी, सुषमा मालिक, डॉ निधि महेश्वरी, रंजना गुप्ता, रेणु चौधरी , विजेता सिंह , मोनिका एवं ऋतु श्रीवास्तव मौजूद रहीं। सभी ने ऋतु श्रीवास्तव के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
1 टिप्पणियाँ