-->

सेंट हु ड कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को किया जागरूक।


मनोज तोमर ब्यरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
विधानगर दादर दादरी स्थित सेंट कॉन्वेंट स्कूल में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक महारैली का आयोजन किया गया है। जिसके तहत छात्रों ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया ।उन्होंने सभी दुपहिया वाहनों चालकों से हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालको से सीट  बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने की अपील की ।छात्रा ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से हम सड़क दुर्घटना में कमी ला सकते हैं इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात का पालन करने को सभी लोग अपने गांव व कस्बों के लोगों को जागरूक करें छात्रों ने लोगों को धैर्य रखने की बेल्ट वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करने तथा हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने कहा कि सड़क हादसे में काफी जनसंख्या में कमी  होती है तो दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ