-->

दादरी विधानसभा के खगौडा मैं स्वास्थ्य केंद्र से एनटीपीसी जारचा रोड तक आरसीसी रोड का लोकार्पण डॉ महेश शर्मा ने किया



मनोज तोमर ब्यरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी माननीय सासंद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा . महेश शर्मा  दादरी विधानसभा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  महत्वकांक्षी व प्रदेश की योजनाओं को लेकर ग्राम ऊंचा अमीरपुर में लाभार्थी मुन्नी देवी पत्नी स्व . धर्मपाल जाटव समाज के निवास पर जाकर जो भी योजनाओं का लाभ मिल रहा है उसकी जानकारी ली । उनके परिवार के स्थिति के बारे में जाना । सांसद जी से वार्ता के दौरान मुन्नी देवी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के द्वारा योजनाओं का लाभ मुझे मिल रहा है । जिससे मेरे परिवार का पूर्णतः पालन - पोषण हो रहा है । मुन्नी देवी ने बताया कि विधवा पेंशन का लाभ किसान सम्मान निधि सीधे मेरे बैंक के खाते में आती है । उज्ज्वला योजना से मिले सिलेण्डर से मेरे को पूर्णतः लाभ है एवं समय समय पर सिलेण्डर मेरा भरा जाता है स्वयं सहायता समूह  लक्ष्मी सहायता समूह  की सदस्य हूँ । सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली का कनेक्शन मुझे मिला हुआ है जिससे मेरे घर में रोशनी रहती है । ई - श्रम कार्ड भी मेरा बना हुआ है जितनी भी सुविधाये ई - श्रम से मिलती है मुझे मिल रही है । हर घर जल योजना के तहत मेरे निवास पर पानी का कनेक्शन भी लग गया है । राशन कार्ड जो मेरी पुत्रबधु के नाम है उसके द्वारा पूर्ण राशन प्राप्त हो रहा है उसमें कोई धांधली नही है । कोविड के समय में भी राशन हमलोगो को प्राप्त होता रहा है और भी कुछ समस्याओं से उन्होने माननीय सांसद जी को अवगत कराया । माननीय सांसद  ने आश्वासन दिया कि आपके द्वारा जो समस्याएं मुझे बतायी गई उनका जल्द से जल्द निवारण किया जायेगा । मुन्नी देवी ने माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  और माननीय मुख्यमंत्री उ . प्र . योगी जी का आभार जताया कि उन्होने हम जैसे गरीबों की भी चिंता रहती है और उनके द्वारा हमे पूरी मदद मिलती है । माननीय सांसद डा . महेश शर्मा एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर  को भी आशीर्वाद दिया । इसके उपरांत जारचा मण्डल के रसूलपुर गांव का दौरा किया एवं वहां के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा की साथ में माननीय दादरी विधायक  तेजपाल नागर भी उपस्थित रहे । दादरी विधानसभा के खगौडा गांव के जिला पंचायत द्वारा बनायी गई पौने तीन करोड़ की लागत से आरसीसी रोड लोकार्पण कर जनता के बीच समर्पित की । इस कार्यक्रम में सतेन्द्र शिशौदिया , सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी , संजय बाली , मनोज शिशौदिया , जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं ० 1 मण्डल अध्यक्ष विचित्र तोमर , पूर्व ब्लाक प्रमुख बिसरख अमरीश भाटी , विशन शर्मा , ग्राम प्रधान खगौडा , भवनेश राघव ग्राम प्रधान  रिन्कू प्रधान , बॉबी प्रधान , नरेन्द्र फौजी , प्रदीप प्रधान ऊंचा अमीरपुर , प्रदीप मंगल , सुरेन्द्र प्रधान , बुद्ध प्रकाश प्रधान चौना , कपिल शर्मा , गौरव भगत , मनोज शर्मा , दिनेश शर्मा , नीरज शर्मा , देव शर्मा आदि काफी संख्या लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ