-->

ग्रेटर नोएडा।पटेल संस्कृति संस्थान में निषाद पार्टी का कैडर कैंप हुआ आयोजित,भारत में पिछड़ों को संगठित होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी।वीरेन्द्र डाढ़ा



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता


ग्रेटर नोएडा।  नॉलेज पार्क  के पटेल संस्कृति संस्थान में निषाद पार्टी का कैडर कैंप आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अमित निषाद कार्यकारी अध्यक्ष निषाद पार्टी , प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उदयवीर कश्यप  रहे अध्यक्षता चौधरी बाबा जीवन नागर ने की व संचालन नमित भाटी ने किया इस मौके पर गुर्जर वीरेंद्र डाढा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश निषाद पार्टी का निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर अमित कुमार निषाद  ने कहा कि हम  मजबूती से कार्यकर्ता का साथ देंगे हर कार्यकर्ता हमारे लिए डॉक्टर संजय निषाद है पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में  ब्लॉक में कैडर कैंप होंगे उन्होंने कहा कि महापुरुषों में गोराज निषाद सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप  विजय सिंह पथिक ,कोतवाल धन सिंह गुर्जर ऐसे महान पुरुषों को अपना आदर्श मानकर पार्टी कार्य करेगी
इस मौके पर कैडर कैंप में बोलते हुए बाबूराम निषाद ने कहा कि पिछड़ों को राजनीतिक रूप से जागरूक करने के लिए मिशन का हर कार्यकर्ता बूथ बूथ पर अच्छे विचार वालों युवाओं को जोड़ेगा और कैडर में बताई गई बातों को डायरी में लिखना होगा तभी संगठन मजबूत होगा।वीरेंद्र डाढा ने कहा गौतम बुध नगर की भूमि महापुरुषों की भूमि है इस जिले के लोगों ने काले आम पर फांसी खाई लेकिन कभी अंग्रेजों के सामने झुके नहीं  आजाद भारत में पिछड़ों को संगठित होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम इस कैडर कैंप में संकल्प लेते हैं गौतम बुध नगर के अंदर एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता बनाएंगे तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार कैडर कैंप चलते रहेंगे हम गठबंधन के हिस्सा है 2024 में भाजपा के सहयोगी दल के रूप में चुनाव जीतेंगे।इस मौके पर जब पूरन कश्यप जिला अध्यक्ष विक्रम कश्यप ऋषि पाल सिंह सांसी, भीम सिंह भाटी राजेश्वर दरोगा जी राजेश भाटी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष   राज सिंह प्रधान नीरज नागर बालकिशन नागर भूप सिंह भाटी राजेंद्र भाटी नासिर खान शिवराज प्रजापति वीर सिंह निषाद रामदास वाल्मीकि आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ