-->

नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेल में रही गहमागहमी ।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेल में काफी गहमागहमी रही कई स्टे्टों के खिलाड़ियों में गोल्ड सिल्वर ब्राउंस मेडल जीता जीत से उनके चेहरों में खुशी का माहौल आज मेडल देने के लिए और शुभारंभ कराने के लिए  कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश और साथ में यूपीटीयू के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू जी संजय बाली अध्यक्ष गौतम बुध नगर ताइक्वांडो  एसोसिएशन डॉक्टर आर एस गॉड जूनियर गर्ल्स के गोल्ड 16 सिल्वर 16 ब्राउन 32 पदक सब जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज के 25 गोल्ड 25 सिल्वर और 50 ब्लाउज मेडल 4 कैटेगरी के 20 गोल्ड 20 सिल्वर 40 ब्राउज मेडल टोटल 244 मेडल दिए गए साथ साथ प्रतियोगिता भी चलती रही और अतिथियों का आना निरंतर जारी रहा ताइक्वांडो टूर्नामेंट को देखकर अतिथि काफी प्रसन्न रहें नागरिकों ने भी इसका आनंद लिया खिलाड़ियों को बहुत ही प्रसंता थी नेशनल ओपन चैंपियनशिप में उन्होंने पदक जीते 18 स्टेट से आए खिलाड़ियों ने  अपनी-अपनी प्रतियोगिता खेली  कल समापन समारोह में माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे आज के खेल समापन तक सुशील भारद्वाज, मित्रा शर्मा, वीरेश तिवारी, तरुण राज, कांति कुमार चहल सचिव अमरेंद्र ठाकुर

--

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ