ग्रेटर नोएडा। डॉक्टर विकास पवार ने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रन फाॅर हैल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति का कार्यभार संभालने के उपरांत प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय की फैकल्टी स्टॉप व विद्यार्थियों को प्रेरित कर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु रन फाॅर हैल्थ नाम से एक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों कर्मचारीगण व सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर सिन्हा ने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन व बुद्धि का वास होता है। अपने शरीर को फिट रखने के लिए हमें व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विकास पवार ने किया। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं स्पोर्ट्स काउंसिल चेयरमैन डॉ नागेंद्र सिंह व स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ प्रदीप यादव ने संभाली। दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ ओमवीर सिंह, डॉ सुशील कुमार, डॉ उपमा सिंह, डॉक्टर जितेंद्र राठौड़, डॉ अमित, डॉ प्रियंका, डॉक्टर केके द्विवेदी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ