मनोज तोमर ब्यरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर उम्मीद संस्था एवं अंबावता संगठन ने दादरी के मिहिर भोज आईटी कॉलेज में पौधारोपण किया उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि मानव जीवन में पौधों का बहुत अधिक महत्व है हमें शिकायत के स्थान पर समाधान सोचना होगा लगातार पृथ्वी का टेंपरेचर बढ़ रहा है जिसका मूल कारण लगातार कंक्रीट के मकान बनाने के लिए पौधों का कांटा जाना है हम सभी को मिलकर प्रत्येक वर्ष एक व्यक्ति को कम से कम 10 पौधे लगाएंगे जब एक पौधा पेड़ बन पाता है बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता,राजकुमार रूपबास ने बताया कि मीर भोज आईटीआई कॉलेज में 50 पौधे,छात्रों और कॉलेज के स्टाफ,के सहयोग से पौधारोपण किया गया है और सभी छात्रों और शिक्षकों को इनकी देखरेख की
जिम्मेदारी दी गई है बच्चों ने भी संकल्प लिया है कि हम इन्हें जिस प्रकार छोटे बच्चों की परवरिश होती है उस प्रकार पौधों की भी,परवरिश करेंगे उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ दिलाई डॉ नागर का कहना है कि वृक्ष की छाया ही अनमोल है एक पौधा ही ऐसी शक्ति है जो धूप से निजात दिला सकती है,इस मौके पर मुख्य रूप मीर भोज आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह अन्नू कुमार रूपबास मनोज कुमार नेकी राम विपिन कुमार जितेंद्र जागेश कुमार उम्मीद संस्था के प्रवक्ता राजकुमार भाटी उप प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह संजय एवं समस्त छात्र और स्टाफ मौजूद था
0 टिप्पणियाँ