शारदा विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों और नर्सिंग स्टॉफ के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
ग्रेटर नोएडा।शारदा विश्विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया इस साल का विषय नर्सिंग में निवेश करें और ग्लोबल हेल्थ को सुरक्षित रखने के अधिकारों का सम्मान करें इस कार्यक्रम में लगभग 300 नर्स और नर्सिंग विद्यार्थियों ने भाग लिया।स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस शारदा विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों और नर्सिंग स्टॉफ के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे रंगोली बनाना , मेहंदी प्रतियोगिता, बहुरूप पोशाक, प्रतिभा खोज।शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके गड़पायले ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सों की भूमिका एक रीढ़ की हड्डी की तरह होती है कोरोना के समय नर्सों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगो की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत करी। उन्होंने यह भी बताया कि आजकल नर्सों में लिखित शिक्षा के अलावा व्यवाहरिक शिक्षा का होना भी बहुत जरूरी है जिससे वह विश्व स्तर पर अपने काम को साबित कर सके।शारदा अस्पताल के वाईस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता ने बताया कि मरीजों की बेहतर देखभाल इनकी पहली प्राथमिकता रहती है।कई जिंदगी बचाने और उन्हें सेहतमंद बनाने के लिए ये हर समय तत्पर रहती हैं।एक अच्छे नर्स की पहचान सेवा में उत्तम भाव , बिना भेदभाव के ख्याल रखना, और संवेदनशील व्यवहार करना है।उन्होंने साथ मे यह भी कहा कि नर्सो के लिए हम लोगो ने हाथों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम , कौशल विकास, सेमिनार इस तरह की आयोजन बराबर रखते है ,नर्सों के साहस और उनके सराहनीय योगदान और कार्यों के लिए सम्मान जताने के लिए यह दिन अस्पताल का हर स्टाफ साथ मे मिलकर बनाता है।मौके पर मौजूद इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की नर्सिंग की डायरेक्टर प्रोफसर पिटी कॉल, शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस के वाईस प्रिंसिपल प्रोफ -आर एस श्रीराजा, प्रोफ, किरण शर्मा, प्रोफ, क्रिस्टा आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ