ग्रेटर नोएडा।लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती| गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत बीएड छात्रा दिव्या शर्मा ने ये साबित कर दिखाया है| दरअसल बीएड सेकेंड इयर की छात्रा दिव्या शर्मा को अल्पाइन पब्लिक स्कूल, खुर्जा में बतौर अंग्रेजी(टीजीटी) की अध्यापिका के तौर पर चयनित किया गया है| जिस पर दिव्या शर्मा के परिवार के साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी खुशी जाहिर की है| दिव्या शर्मा का कहना है कि अध्यापकों डॉ नीति राणा (डीन मैडम), डॉ विनोद कुमार शनवाल ( विभाग अध्यक्ष, शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग), डॉ अंजुली रत्नम, डॉ श्रुति चौहान एवं डॉ पूजा गुप्ता के सहयोग और माता-पिता के आशीर्वाद से ही वो ये उपलब्धि हासिल कर पाई हैं|यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विभाग से अनेक छात्र छात्राएं भी अच्छे अच्छे संस्थानों में चयनित हो चुके हैं। इस विभाग का शिक्षा पात्रता परीक्षा ( सी टेट एवं यूपी टेट) जैसे महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्र छात्राएं सफल हो चुके हैं जिसका परिणाम लगभग शतप्रतिशत रहा है। दिव्या ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे विश्वविद्यालय का वातावरण, पाठ्यक्रम तथा छात्रावास में छात्रों के सहयोग इत्यादि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ