ग्रेटर नोएडा वेस्ट।ईएमसीटी की टीम का उद्देश गरीब और मज़दूर वर्ग के बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए हमेशा से प्रयत्न शील रही है यहाँ पर सिर्फ़ शिक्षा ही नहीं इन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव मदत करी जाती है। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को संगीत की शिक्षा भी दी जा रही है
*“कहते है संगीत ब्रह्मांड को आत्मा देता है, मन को पंख देता है, कल्पना और जीवन को हर चीज़ के लिए उड़ान देता है.”* रश्मि पाण्डेय ने आगे बताया कि ईएमसीटी की ज्ञानशाला के बच्चों की कल्पना की बहुत लम्बी उड़ाने है, और हमें पूरी आशा है की हमारे बच्चे बड़े होकर ज़रूर आगे बढ़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
ईएमसीटी की सदस्य गरिमा श्रीवास्तव ने बताया की बच्चे बहुत उत्त्साहित थे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे जिसमें हमने सुर और कीबोर्ड के माध्यम ने संगीत की शिक्षा प्रदान करायी गयी। निसंदेह इन बच्चों के लिए यह पहला अनुभव था जब प्रिशा श्रीवास्तव ने उन्हें सा रे गा मा का ज्ञान दिया और कीबोर्ड पर प्ले करके दिखाया, कई बच्चों ने कीबोर्ड को बजा कर भी देखा। बच्चों ने बताया की उन्होंने आज कुछ नया सीखा और कुछ बच्चों ने हमसे कहा कि वह आगे भी संगीत सीखना चाहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ