-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में B.Ed के छात्र छात्राओं का कला प्रदर्शनी सर्जन 2022 का शुभारंभ।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा।‌‌ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में B.Ed के छात्र छात्राओं का कला प्रदर्शनी सर्जन 2022 का शुभारंभ। इस प्रदर्शनी में B.Ed के छात्र छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता कलात्मकता का अभूतपूर्व योगदान देकर सभी को हतप्रभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सदस्य सचिव प्रोफ़ेसर कुमार रतनम उपस्थित रहे। माननीय कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने अपने अध्ययन काल का अनुभव बताते हुए कहा कि आज इस प्रदर्शनी को देखकर मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय में बिताए हुए दिन याद आ गए। वे आगे कहते हैं कि मैं भी एक अध्यापक हूं। मैं यह बात कभी नहीं भूलता हूं। वह एक अलग बात है कि आज मेरा औदा क्या है। उन्होंने अपना अध्यापन का कार्य बेंगलुरु में शुरू किया था जहां वे एम टेक के छात्रों को पढ़ाते थे। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन अन्य विभागों के लिए प्रेरणा का सोत्र है तथा बच्चों को इस कला सृजन की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि यह कार्य (कला सृजन) जो आपने किया है वह आपके लिए याद और ज्ञान के रूप में हमेशा आपको काम में आएगा।
वही हमारे विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर कुमार रतनम ने कहा कि आज शिक्षा का मतलब बदल रहा है।  एक समय वह था जब शिक्षा को विद्या के नाम से जाना जाता था, लेकिन एक दौर शिक्षा शब्द का आया। यह शिक्षा शब्द का प्रयोग लगभग 134 वर्ष से हो रहा है। उससे पहले विद्या शब्द का इस्तेमाल होता था, लेकिन इस नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा का तात्पर्य बदल रहा है। इस शिक्षा नीति में इतिहास, दर्शन शास्त्र एवं सांस्कृतिक शब्द का प्रयोग सबसे अधिक बार हुआ है। इस कला सर्जन को शिक्षा नीति से जोड़ने का काम कर रहे थे। 
इस कार्यक्रम में डींन अकैडमी एन पी मलकानिया एवं स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस के डीन प्रोफेसर नीति राणा एवं स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रोफेसर स्वेता आनंद जी उपस्थित रहे।
 विभाग अध्यक्ष मानव विज्ञान व मानसिक स्वास्थ्य डॉ ए पी सिंह, विभागाध्यक्ष जनसंचार डॉ. ओम प्रकाश, प्रोफेसर वंदना पांडे, डॉक्टर चंद्रशेखर पासवान उपस्तिथ रहे ।
  शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शनवाल, डॉ श्रुति कंवर , डॉ. पूजा गुप्ता उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक समन्वयक डॉ. अंजलि रतनम के मार्गदर्शन में शिक्षार्थियों द्वारा संपादित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ