-->

एनपीसीएल के खिलाफ 5 वें दिन भी किसान एकता संघ ने चलाया जन जागरण अभियान।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।दनकौर। दिनांक 13 मई को किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने दलेलगढ़ सहित कई गांवों में बैठक की इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया 17 मई को एनपीसीएल पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए 5 वे दिन भी दलेलगढ़ सहित कई गांवों में जागरण अभियान कर बैठक की एनपीसीएल की तानाशाही भ्रष्टाचारी किसानों की गलत बिल किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमे को अन्य मांगों को लेकर लेकर 17 मई को सुबह 10:00 बजे राकेश चौधरी के नेतृत्व में भारी तादात में हजारों लोग ट्रैक्टरों के साथ एनपीसीएल का घेराव करेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तादात में ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है वह भारी तादात में लोग धरना प्रदर्शन में पहुंचेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानो के पास 2 किलो वाट का कनेक्शन है उन किसानों पर 2 लाख रु तक के‌ करीब की चोरी के मुकदमे एनपीसीएल ने दर्ज कर रखे हैं किसान एकता संघ इस बार आर पार की जंग करने के लिए तैयार है इस मौके पर राकेश चौधरी,अरूण नागर,लीलू प्रधान,संजय भाटी,महेश भाटी,सुन्दर पंडित,धीरू अधाना,संजय तंवर,विनोद भाटी,ब्रहमपाल मुखिया,जीते भाटी,बाबू भाटी, डॉ प्रमोद,महकार अधाना,विजयपाल भाटी  सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे
[5/13, 7:14 PM] Nata Rakesh Chaudhari: राकेश चौधरी के नेतृत्व मे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ