-->

वृद्धा पेंशन बनवाने के एवज में बीजेपी नेता समेत 4 लोगों से रुपये ऐंठने का आरोप, पीड़ित भाजपा नेता ने दनकौर कोतवाली में की शिकायत।



दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता
ग्रेटर नोएडा/दनकौर। दनकौर कस्बे में एक बीजेपी नेता समेत 4 लोगों से वृद्धा पेंशन बनवाने की एवज में एक जालसाज द्वारा रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित नेता का आरोप है कि रुपये मांगने पर आरोपी द्वारा उसको जान से मारने की धमकी भी दी गई है  इस संबंध में पीड़ित नेता समेत चारों पीडित ने  कोतवाली पहुंचकर बुधवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।दनकौर कस्बे के निवासी 65 वर्षीय अनिल मांगलिक बीजेपी के पूर्व दनकौर अध्यक्ष है। साथ ही वर्तमान में जिला कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। उनका कहना है कि दनकौर क्षेत्र के डेरीन गुजरान गांव निवासी एक युवक ने उनसे करीब 3 महीने पहले उनकी पत्नी की वृद्धा पेंशन बनाने की एवज में करीब 10 हजार रुपये ले लिए थे। पीड़ित का कहना है कि महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी पत्नी वृद्धा पेंशन नहीं बनी है। जब पीड़ित ने आरोपी से पेंशन नहीं बनने के चलते अपने रुपये मांगे तो आरोपी ने बुधवार को उनके साथ-गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित ने दनकौर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। बीजेपी नेता अनिल मांगलिक समेत कस्बे के तीन अन्य लोगों से भी आरोपी ने इसी प्रकार वृद्धा पेंशन बनाने की एवज में 10-10 रुपये हड़पे है। इस मामले में पीड़ित आलोक गोयल, सुधीर सिंघल और बालकिशन मित्तल ने भी पुलिस से शिकायत की है। इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधारमण सिंह का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत पर जांच की जा रही है जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ