शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।मिशन शक्ति 4.0 अभियान के अंतर्गत महिला उन्नति संस्था द्वारा बिसरख स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर नवजात जन्मी बच्चियों का बेबी किट देकर स्वागत किया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिंद्र मिश्रा ने कहा कि लोग आज भी बेटियों को बोझ समझते हैं बेटों की चाह में कन्या भ्रूण हत्या जैसा घिनौना कृत्य करते हैं जबकि प्रसव पूर्व लिंग जांच दण्डनीय अपराध है। बेटियों की शिक्षा को लेकर भेदभाव किया जाता है जो उचित नहीं । आज बेटियां विश्व पटल पर छा रही है सफलता के नए नए कीर्तिमान गढ़ रही है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों को स्वागत किट देते हुए संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि बेटियां भी हमारा ही अंश होती है उनका स्वागत किया जाना चाहिए-कन्याजन्मोत्सव मनाना चाहिए ताकि बेटा बेटी के भेदभाव को मिटाया जा सके । स्वास्थ शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने कहा बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रही है। इस अवसर पर ओम दत्त शर्मा विनोद प्रधान अरविंद चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ