गेटर नोएडा। दनकौर के किसान के गुरुवार की शाम अज्ञात युवक ने ₹36000 गायब कर दिए शुक्रवार को पीड़ित युवक ने जब संबंधित बैंक में जाकर जानकारी की तो उनके खाते से यह रकम निकाल ली गई रकम आधार कार्ड के जरिए निकाली गई मगर पीड़ित का कहना है कि उनकी यह रकम उनके खाते से फर्जीवाड़ा करके निकाली गई है दनकौर के रीलखा गांव निवासी धनेश के मुताबिक करीब 5 बार में उसके खाते से रकम निकाली गई जिसके बाद पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में पहुंचकर मामले की शिकायत की है पुलिस ने मामला साइबर सेल का बताकर पीड़ित को संबंधित कार्यालय बता कर भेज दिया पीड़ित किसान का कहना है कि उसने अपने खाते में रकम धान की फसल की बुआई के लिए रखी थी जिसकी वजह से किसान बहुत परेशान हैं उनका कहना है कि अब सारे रुपए उनके खाते से निकल गए वह खेत की बुवाई कैसे करेंगे इस बारे में दनकौर कोतवाल राधा रमन सिंह का कहना है कि यह मामला साइबर सेल का है फिर भी इसकी शिकायत ले ली है जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी
0 टिप्पणियाँ