दनकौर क्षेत्र के भटटा गाव के उच्च प्राथमिक विद्यालय भटटा मे शनिवार प्रतियोगिता - 3 कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय प्रबंध समिति अध्यक्ष चरण सिह ने की. कार्यक्रम का संचालन नावाचारी शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक सकुंल शिक्षक भटटा पारसौल ने की. विधालय मे नावाचारी शनिवार प्रतियोगिता-3 रीडिंग प्रतियोगिता मे विधालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे इशरत ललिता अलिफशा श्वेता,चांदतारा आशिका अरूण जुनैद विजेता छात्रों को ट्रॉफी व गिफ्ट देकर सम्मानित किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार शर्मा संकुल शिक्षक भट्टा पारसौल ने बताया की छात्रों के बौद्धिक विकास व आत्मविश्वास की वृद्धि हेतु स्व आंकलन रीडिंग मैं छात्रों को दक्ष बनाने हेतु नवाचारी शनिवार प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जाता है जिसमें छात्रों में उत्साह वर्धन व मैं भी पढू का भाव मन मे पैदा हो ओर वह भी बोले मै शनिवार को किताब पढूगा . कोरोना काल मे शिक्षा की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से छात्रो की शिक्षा की भरपायी के लिए कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक सकुंल शिक्षक भट्टा पारसौल ने नवाचार करके छात्रों के आत्मविश्वास में जागृति कर प्रेरणा प्रदान की . कार्यक्रम में विनीत कुमार रावत नोडल प्रभारी शारदा अभियान, आशा कुमारी नोडल प्रभारी मिशन शक्ति अशोक कुमार बालबाटिका पूनम,रानी, विद्यालय स्टाफ सहित आंगनवाड़ी उपस्थित रही.
0 टिप्पणियाँ