-->

सेक्टर डेल्टा-2 में मार्केट के पास सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बहुत दयनीय।



प्राधिकरण द्वारा धरातल पर नहीं हो रहा कोई काम। मनीष बीडीसी

शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवादाता

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा-2 में मार्केट के पास सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बहुत दयनीय है इस बारे में आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-2 में मार्केट के पास सार्वजनिक शोचालय की दयनीय हालत हो गयी है जिसकी देख रेख ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आती है कई बार लिखित में शिकायत आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के द्वारा प्राधिकरण में भी दी है परंतु अधिकारियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है छत पर पानी की टंकी रखी हुई है उसमें पानी नहीं चढ़ता नीचे वाशवेशन की पाइप टोटियाँ हमेशा टूटे पड़े रहते है दरवाज़े टूटे पड़े है पलस्टर पुताई छूटी हुई है जर्जर हालत हुई पड़ी है मार्केट वाले व्यापारी दुकानदार परेशान रहते है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के लाखों रुपये हर महीने ख़र्च होते है सिर्फ़ काग़ज़ों में धरातल पर बहुत बुरा हाल है उन्होंने  मुख्यकार्यपालक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है  कि इस समस्या को जल्द हल किया जाए सफाई व्यवस्था ना होने के कारण यहां बीमारियां फैलने का खतरा भी पैदा हो गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ