ग्रेटर नोएडा।दिनाँक 27 मई 2022 को जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान में फेयरवेल पार्टी - परवाज -2022 का भव्य आयोजन किया गया। संस्थान ने यह फेयरवेल पार्टी, अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं के लिए उनकी विदाई के रूप में आयोजित की थी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन माननीय राजेश गुप्ता, वाईस-चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता एवं बजरंगलाल गुप्ता, जे. एस. रावल (मैनेजमेंट मेंबर), डॉ. धीरज गुप्ता (निदेशक) के द्वारा माँ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित करके किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में बी.टेक. एवं एम.सी.ए, अंतिम वर्ष के विद्याथिओं के निष्ठा पूर्वक शिक्षा ग्रहण करने एवं सकारात्मक कार्य करने की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के कॉमना की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान सभी विद्यार्थियों के लिए एक परिवार की तरह है इसलिए संस्थान के दरवाजे उनके लिए सदैव खुले हुए हैं।
तत्पश्चात बी.टेक. एवं एम.सी.ए., तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्टेज पर धमाल मचाते हुए नृत्य, हास्य, संगीत, नाटक आदि के क्षेत्र में अपनी शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ अपने सीनियर्स को समर्पित की। यही नहीं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें दो चरण में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंततः तीन जजों के पीठ ने विजेताओं की घोषणा की। जिसमें बी.टेक. से मिस्टर फेयरवेल: वैभव माथुर(CSE) और मिस फेयरवेल: इति कौशिक(I.T.), मिस्टर पॉपुलर: आशीर्वाद मणि त्रिपाठी(CSE) और मिस पॉपुलर: हिमांशी गोयल(CSE), मिस्टर पर्सनलिटी: शिवम् दत्त(CSE) और मिस पर्सनलिटी: सृष्टि कुमारी(CSE), मिस्टर हैंडसम: सार्थक शर्मा(I.T.) एंड मिस ग्लैमरस: विजय लक्ष्मी तिवारी(CSE) विजेता रहे तो एम.सी.ए. से मिस्टर फेयरवेल: अनुराग अनिमेश और मिस फेयरवेल: रश्मि ने बाजी मारी।इस अवसर पर कई विद्यार्थियों ने अपनी ढ़ेर सारी उपलब्धियाँ साझा करते हुए शिक्षकों एवं संस्थान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। एक तरफ कई छात्र अपने अनुभव साझा करते हुए भावुक हो गए तो कुछ कह रहे थे कि जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान से बिछुड़ने से काफी मन दुखी है तो कोई कह रहा था कि पिछले चार वर्षों में संस्थान के कोने-कोने से उनकी यादें जुड़ गयी हैं। दूसरी तरफ शिक्षक भी भावुक थे, कह रहे थे कि "पता ही नहीं चला कि चार वर्ष इन बच्चों के साथ कब निकल गए!" यह एक अदभुत पल था। अत्यंत सुखद एवं प्रशन्न माहौल में संस्थान ने चेयरमैन राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उनके शुभ एवं सफल भविष्य के लिए ढेर सारी मंगल कामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ