-->

गलगोटिया कॉलिज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नॉएडा में चल रहे दो दिवसीय टेक्नोथाॅन 2022 का भव्य समापन किया गया।


शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता

गौतम बुद्ध नगर गलगोटिया कॉलिज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नॉएडा में चल रहे दो दिवसीय टेक्नोथाॅन 2022 का भव्य समापन  किया गया। यह टेक्नोथाॅन कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा इनोवेशन विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें देश भर के कॉलिज और विश्विद्यालयों की लगभग 300 टीमों के 1500 छात्रों ने भाग लेकर 24 घंटो तक लगातार साॅफ्टवेयर कोडिंग एण्ड एप्लिकेशन पर कार्य किया। आज दूसरे दिन फ़ाइनल में पहुंची 30 टीमों के बीच कंपटीशन हुआ। जिसमे से प्रदर्शन के आधार पर ज्यूरी ने तीन विजेताओं को चुना। उत्तराखंड की देव भूमि यूनिवर्सिटी ने गेस्चर कंट्रोल रोबोट एप्लिकेशन के लिये पहला स्थान प्राप्त किया जिसको कॉलेज के निदेशक डॉ० बृजेश सिंह और विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ0 विष्णु शर्मा ने 50000 हजार की पुरूस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दूसरा स्थान अमैटी यूनिवर्सिटी और जीबी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम को निमोनिया डिटैक्शन यूजिंग सीएनएन के लिये संयुक्त रूप से दिया गया जिन्हे 30000 रूपये पुरूस्कार राशी के रूप में दिए गए । तीसरा स्थान गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी की टीम को डार्क रिकोनेटर के लिये मिला जिन्हे 20000 रूपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया। दस टीमों को1000 रूपये के प्रोत्साहन पुरूस्कार और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी  दिए गए। इस दौरान डाॅ0 गगन तिवारी, प्रो0 राजीव नाथ, सहायक प्रो0 रवि पाठक, डाॅ0 रितेश, डाॅ0 शैल्जा, सहायक प्रो0 अनिका भारद्वाज और विभागीय अध्यापक मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ