शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता
गौतमबुद्धनगर।नोएडा में एक युवक का दो कार के बोनट पर चढ़कर और बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और स्टंट में प्रयोग की गई दोनों गाडि़यां और बाइक को भी सीज कर दिया है।सोशल मीडिया पर शनिवार को दो वीडियो वायरल हुए थे। एक पोस्ट राजीव यादव के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई थी। इस वीडियो में एक युवक दो कार के बोनट पर पांव रखकर स्टंट कर रहा था। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वहीं, दूसरी वीडियो में वही युवक बाइक को एक टायर पर चलाकर स्टंट कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोगों ने नोएडा पुलिस के ट्वीटर अकाउंट पर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले में जांच कर रही सेक्टर-113 थाना पुलिस ने जांच के बाद थाना क्षेत्र के सोरखा निवासी राजीव को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक की स्टंट के लिए प्रयोग की गई दोनों कारों और बाइक को सीज कर दिया है। नोएडा जोन के एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहा है कि युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ