ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट में विधान सभा चुनाव-2022 के 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में लोक-कल्याण के लिए कुल 130 घोषणाएं हुई थीं, उनमें से कुल 97 संकल्पों को आज प्रस्तुत हुए पहले बजट में ही स्थान दिया है।इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "आज विधानसभा में प्रस्तुत हुआ बजट, प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं व भावनाओं के अनुरूप है। यह बजट प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति हेतु बनाया गया है।"योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि *"योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि 2015-16 में प्रदेश का बजट 3 लाख 2 हजार 687 करोड़ का था। इस बार 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख का बजट है, जोकि दोगुना से अधिक है। प्रदेश सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र के 130 संकल्पों में से 97 संकल्पों को पहले ही बजट में लागू करने का प्रावधान किया है।उन्होंने आगे कहा कि संकल्प पत्र की 44 नई घोषणाओं सहित कुल 97 संकल्पों को पूरा करने के लिए बजट में 54,883 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सर्वे किया जाएगा। यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा योगी आदित्यनाथ ने अंत में कहा कि "लखनऊ एवं वाराणसी में वर्तमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा कुशीनगर में नवीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एंव अयोध्या हवाई अड्डे के साथ, उत्तर प्रदेश शीघ्र ही 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला प्रदेश बन जाएगा।"
0 टिप्पणियाँ