शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवादात
ग्रेटर नोएडा।मंगलमय संस्थान ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना 2021-22 के अन्तर्गत श्रीचन्द शर्मा, विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेष द्वारा संस्थान के एम0बी0ए0 एवं बी0टेक0 के अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीचन्द शर्मा, संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन आयुष मंगल, निदेषक डाॅ0 मनोज कुमार सिंह, निदेषक (प्लानिंग एवं काॅरपोरेट अफेयर्स) अरूण कुमार राणा, रजिस्ट्रार डाॅ0 हितेष सक्सैना द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीचन्द शर्मा ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने विधार्थियों को टैबलेट के माध्यम से षिक्षा के प्रति एक सकारात्मक सोच पर बल देने की बात कही। संस्थान के निदेशक डाॅ0 मनोज कुमार सिंह ने वर्तमान समय में तकनीकी षिक्षा की बढती आवष्यकता एवं परिवेष में तकनीकी उपकरणों की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया। निदेषक (प्लानिंग एवं काॅरपोरेट अफेयर्स) अरूण कुमार राणा ने छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट के माध्यम से डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग की बात कही। कार्यक्रम के समापन में संस्थान के निदेशक डाॅ0 मनोज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त षिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छाया गुप्ता द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ