मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जनपद के सभी स्कूलों में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया लाइव प्रसारण।शफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा। स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ सोमवार को मुख्यमंत्री , उ०प्र० द्वारा जनपद श्रावस्ती से तथा प्रदेश के अन्य समस्त जनपदों में कार्यक्रम का शुभारम्भ उसी दिन सॉसद, विधायक, सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किये जाने के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ जनपद गौतमबुद्धनगर में इन्दिरा गांधी कला केन्द्र, सैक्टर-06 नोएडा तथा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ऐश्वर्या लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल चलो अभियान शुभारम्भ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद महेश शर्मा, अमित कुमार अध्यक्ष जिला पंचायत, विधान परिषद सदस्य श्री चद शर्मा, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रथम मण्डल मेरठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी इत्यादि अधिकारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में उपस्थित सभी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बड़ी स्कीन पर लाइव प्रसारण दिखाया गया तथा स्कूल चलो अभियान का विधिवत शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया गया। स्कूल चलो अभियान के दौरान शैक्षिक सत्र 2021-22 में आयोजित परीक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। जनपद के विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाये जाने के लिए सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। जनपद में आपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त मानकों पर संतृप्त विद्यालयों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जन सामान्य का आह्वान किया गया कि उनके द्वारा अपने अपने बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाए ताकि वह शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।
0 टिप्पणियाँ