धौलाना।इन दिनों बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में बुधवार को धौलाना के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। साथ ही घर घर जाकर जनसम्पर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता एवं ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री गुप्ता ने विचार भी रखे।यह जानकारी देते हुए विद्यालय की वार्डन सीमा शर्मा ने बताया कि यहाँ पर छात्राओं के रहने खाने की व्यवस्था के साथ ही उच्च शिक्षित व प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह विद्यालय बेहतरीन सुविधाओं से लैस है। उन्होंने अभि भावकों से घर घर जाकर मुलाक़ात की। साथ ही छात्राओं को विद्यालय में दाखिला दिलाने की अपील की। स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने कहा कि जिन बच्चियों की किसी भी कारण से शिक्षा बीच में छूट गई है, यह विद्यालय उनके लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर रैली को गांव के मुख्य मार्ग से होकर गुजारा गया। जिसका समापन वापिस विद्यालय में ही आकर हुआ। इस दौरान समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।
ओमपाल राणा।
0 टिप्पणियाँ