ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में जीबीयू क्रिकेट लीग टूर्नामेंट को शुक्रवार को तीसरा दिन ४ मुकाबले खेले गये, पहला मुकाबला रॉयल चल्लेंगेर्स और रॉयल्स के बीच खेला गया, रॉयल चल्लेंगेर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स को १० ओवर में ४ विकेट खोकर ११० रन का लक्ष्य दिया, रॉयल्स चल्लेंगेर्स में यश रावत ने ५८ रन और चिराग दिवाकर ने २० रन बनाये, दूसरी बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने १० ओवर में ८ विकेट खोकर ८६ रन ही बनाकर रॉयल्स चल्लेंगेर्स को २४ रन से जीत दिलायी ,मुकाबले के मैन ऑफ द० मैच यश रावत को चुना गया, दूसरा मुकाबला किंग्स और राइडर्स के बीच खेला गया, राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला करते हुए किंग्स के बल्लेबाजों ने राइडर्स को १० ओवर में २ विकेट खोकर ११९ रन लक्ष्य दिया, किंग्स में नाजिम खान ने ६० रन और कार्तिक सिंह ने ४३ रन बनाये और अमित टप्पल ने ४ विकेट लिए, दूसरी बल्लेबाजी करते हुए राइडर्स के खिलाडी कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए राइडर्स ने १० ओवर में ६ विकेट खोकर ६७ रन ही बनाकर किंग्स को ५२ रन से जीत दिलायी ,मुकाबले के मैन ऑफ द० मैच नाजिम खान को चुना गया, अगले दिन तीसरा मुकाबला किंग्स और रॉयल्स के बीच खेला गया किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करते हुए रॉयल्स को १० ओवर में ८ विकेट खोकर १०६ रन लक्ष्य करने दिया, रॉयल्स से हैप्पी ने ६१ रन बनाये अभिषेक दबास ने ३ विकेट लिए, दूसरी बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने ९.२ ओवर में ६ विकेट खोकर १०९ रन ही बनाकर ४ विकेट से जीत प्राप्त की ,मुकाबले के मैन ऑफ द० मैच कार्तिक सिंह ने ६५ रन बनाये, चौथा मुकाबला सुपर किंग्स और कैपिटल्स के बीच खेला गया, कपिताल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करने आयीसुपर किंग्स ने १० ओवर में ७ विकेट खोकर ८२ रन का कैपिटल को लक्ष्य दिया, सुपर किंग्स से धीरज यादव ने ५० रन और दीपांशु सिंह ने ३ विकेट लिए, बल्लेबाजी करने आयी कैपिटल्स ने अछे बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को ७.४ ओवर में ही हासिल कर लिया और ५ विकेट विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया, मुकाबले के मैन ऑफ द० मैच अंकुर भाटी ने ३८ रन और ३ विकेट लिए
0 टिप्पणियाँ