दिल्ली। पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी कांगड़ा ने कहा की आज हम यहाँ भारत संविधान के निर्माता, दलित, वंचित और शोषक वर्ग के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुये है।
मंच संचालन योगेश पटक ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सोना सिन्धी का स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि संजय सोना सिन्धी ने अपने सम्बोधन में कहा की बाबा साहब हम सभी के लिए उदाहरण हैं कि शिक्षा से सब कुछ मिल सकता है। जब समाज में ऊंच-नीच, जाति-पांत और भेदभाव की भावना थी, तब बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा हमारे देश के प्रथम कानून मंत्री तथा संविधान सभा के अध्यक्ष बने।
समाजसेवी आज़ाद कांगड़ा ने बताया की डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने दलितों के लिए राजनीतिक और सामाजिक आजादी पर जोर दिया ।
कार्यक्रम में बच्चो के लिए म्यूजिक और सिंगिंग का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने खूब मस्ती की .कार्यक्रम को सफल बनाने में पीपल्स वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा शालिनी कांगड़ा के साथ कोषाध्यक्ष नेहा, मेंबर सोनम और मयंक सिंह, विजय राव, निखिल कुमार, अरुण कुमार, रक्ष्मी डांग, प्राची कांगड़ा इशिका कांगड़ा एवं मयंक कांगड़ा ने हिस्सा लिया ।
0 टिप्पणियाँ