-->

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दादरी की समस्याओं के लेकर की मुलाकात।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ‌।
लखनऊ/दादरी। तेजपाल सिंह नागर विधायक भाजपा दादरी , ग्रेटर नोएडा , गौतमबुद्ध नगर ने मुख्यमंत्री जी , उ ० प्र ० सरकार से की मुलाकात विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि दादरी विधानसभा के अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा ( वेस्ट ) की आबादी लगभग डेढ़ लाख से अधिक है , जो भाजपा का मूल एवं समर्थक है । यहां के अधिकतर निवासियों की मूल समस्या फ्लैट रजिस्ट्री की है , जो कि विधानसभा चुनाव 2022 का मुख्य मुद्दा भी रहा । फ्लैट की रजिस्ट्री बिल्डर्स और औद्योगिक विकास प्राधिकारण ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा की जानी है । फ्लैट रजिस्ट्री न होनी की स्थिति में तीन - चार वर्षों से फ्लैट आवंटीगण बिल्डर्स एवं प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं । चूंकि आवंटीगण मध्यम श्रेणी वर्ग के है जिसमें इन सभी आवंटियों द्वारा बैंक से लोन आदि लेकर पैसा जमा कर फ्लैट बुक कराया गया है । फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने के कारण कब्जा नहीं मिल पा रहा है और बैंक की किस्त एवं मकान के किराये की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान करने के बावजूद भी आवंटीगण किराये के मकाने में गुजर - बसर करने के लिए मजबूर है । यदि इनके फ्लैटों की रजिस्ट्री हो जाए तो इनकी समस्या का समाधान हो जाएगा , जो कि औद्योगिक विकास प्राधिकारण ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा बिल्डर्स पर उचित कार्यवाही न होने के कारण बिल्डर्स मनमानी कर रहे है , जिसके कारण यह समस्या बनी हुई । 2 . औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत स्थित गाँवों में विकास की मूलभूत सुविधाओं एवं स्वच्छता कार्य का भारी अभाव व्याप्त है । प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा विकास की मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है , जिससे गाँवों की स्थिति गम्भीर बनी हुई । जनहित में औद्योगिक विकास प्राधिकारण ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को सख्त हिदायत देकर बिल्डर्स से तत्काल रजिस्ट्री करवाकर आवंटियों को उनके फ्लैटों पर कब्जा दिलवाने तथा औद्योगिक विकास प्राधिकारण ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत आने वालों गाँवों में चहुमुखी विकास एवं स्वच्छता अभियान से जोड़ने के समुचित आदेश प्रदान करने की कृपा करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ