मुजफ्फरनगर। दिनांक अप्रैल 22,2022 को ब्लॉक बुढाना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेरे में सभी तरह के स्टाल लगाए गए। मिशन शक्ति , स्कूल चलो प्रेरणा , प्रशिक्षण शिविर होम्योपैथिक इलाज , जनसंख्या स्थिरता एनीमिया मुक्त , आर्युवेद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि , मिशन शक्ति ने अपने स्टाल लगाये क्षेत्रवासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में लाभ पहुंचाने की नियत से इन मेलो का आयोजन किया जा रहा है बुढाना के क्षेत्र से सभी रोगी वह अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित लोगों ने अपना चेकअप कराया । मेले के संयोजक डॉ अन्नू चौधरी ने बताया कि ऐसे मेलों का आयोजन अत्यंत आवश्यक एवं सराहनीय कार्य है मन्त्री डा० संजीव बालियान ने बताया इससे लोगों के अंदर चेतना आती है इन मेलों से स्वास्थ्य की रक्षा होती है इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ियों की आशाओं की समस्याओं का समाधान के लिए कहा । इससे रोगियों को नई नई जानकारी मिलती है डॉक्टर अक्षय कात्यान होम्योपैथिक क्षेत्रीय अधिकारी विनित कात्यान जितेंद्र त्यागी नगर पंचायत चेयरमैन ब्लॉक बी सी हरविंदर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र यादव मेले में मौजूद रहे खंड विकास अधिकारी कपिल कुमार ने बताया जितना भी हमारा ग्रामीण अंचल है उन सब को मेले के माध्यम से प्रत्येक चिकित्सा की जानकारी हो जाती है आपने बताया हमारे ब्लॉक ने भी मेले में अपना एक स्टाल विकास की जानकारी देने के लिए लगाया है चिकित्सा प्रभारी सोनू कश्यप ने मेले की व्यवस्था के कार्य मे पूरा योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ