-->

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में जी० बी० यू० क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन।

शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में जी० बी० यू० क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का 6 अप्रैल को उद्घाटन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आर० के० सिन्हा और स्कूल अफेयर्स के डीन महोदय मनमोहन सिंह सिसोदिया थे इस क्रिकेट टूर्नामेंट कुल आठ टीम भाग ले रही है
जीबीयू क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला रॉयल्स और टाइटन्स के बीच ६ अप्रैल को उदघाटन मैच खेला गया आयोजन में स्पोर्ट्स परिषद के सभी सदस्य डा0 डी० एस० मंगल , डा0 प्रियंका , डा0 सुशिल कुमार , डा0 प्रदीप कुमार और सभी टीम के मेंटर डा0 मोनिका भाटी, डा0 फहेद ज़ुल्फेक़र्र, डा0 आर० बी० सिंह, डा0 अरुण कुमार सिंह, डा0 विमलेश कुमार,डा0  नावेद रिज़वी, डा0 आरती गौतम दिनकर मौजूद थे , स्पोर्ट्स परिषद के चेयरमैन डा0 नागेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि, टीम मेंटर और खिलाडियों का स्वागत किया और कुलपति महोदय प्रो० आर० के० सिन्हा ने पहले मुकाबले के टॉस के लिए सिक्का उछाला , रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया टाइटन्स ने १० ओवर में ९ विकेट गवाकर ७५ रन बनाये टाइटन्स में  मो० ज़ैद मुल्तानी २५ सर्वाधिक रन बनाये, रॉयल के गेंदबाजों नरेन्द्र और रिषभ वर्मा ने ३-३ विकेट लिए, जबाब में रॉयल्स ने ४ विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल किया, पहले मुकाबले के मन ऑफ़ द मैच नरेन्द्र सिंह को चुना गया , दूसरा मुकाबला ७ अप्रैल सुबह ७ बजे से राइडर्स और सुपर किंग्स बीच खेला गया, राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, सुपर किंग्स ने १० ओवर में ५ विकेट खोकर ९५ रन का राइडर्स को लक्ष्य दिया दूसरी और बल्लेबाज़ी करने आयी राइडर्स ने १० ओवर में अपने १० विकेट खोकर ८५ रन ही बनाकर हार का सामना करना पड़ा, मुकाबले के मन ऑफ़ द मैच अभिषेक सिंह रहे जिन्होंने अपने गेंदबाज़ी ने ४ विकेट अपने टीम को दिलाए, तीसरा मुकाबले सुबह ९ बजे ७ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर और कैपिटल्स के बीच खेला गया, चल्लेंगेर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए १० ओवर में अपने ८ विकेट खोकर ८९ रन का कैपिटल्स को लक्ष्य दिया फिर बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने अपने ५ विकेट स्कोर बराबर कर लिया जिसमे सबसे अच्छी बल्लेबाजी लक्ष्यवीर सिंह द्वारा की गई जिन्होंने कैपिटल्स के स्कोर को अंतिम ओवर को बराबर किया जिसके बाद सुपर ओवर में कैपिटल्स ने रॉयल चल्लेंगेर्स के २ विकेट लेकर रॉयल चल्लेंगेर्स को हार का स्वाद चखाया, मुकाबले के मन ऑफ़ द मैच रवि यादव को चुना गया जिन्होंने अपने टीम को ३ विकेट और सुपर ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया, ये लीग के मैच १७ अप्रैल तक खेले जायेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ