-->

फ्री मे नमक, चना एवं तेल दे सकते हो पर फ्री मे शिक्षा नही दे सकती सरकारें क्यो? राव संजय भाटी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी।जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राव संजय भाटी एडवोकेट ने वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सरकारों के द्वारा फ्री के चक्कर में देश का धन लुटाया जा रहा हैं। देश का दुर्भाग्य बताया और कहा की देश का वर्तमान परिदृश्य देखें तो प्रत्येक राजनीतिक पार्टी वोटों के लालच में वोटरों को फ्री वस्तुओं को लुभाने में लगी है। सरकार आटा, नमक, दाल, तेल, विद्युत एवं बसों के फ्री किराए में जनता की कष्ट कमाई को बर्बाद किया जा रहा है। देश के आमजन को नकारा एवं कर्तव्यहीन बनाने के सिवा और अन्य कोई फायदा आम जन को लगता नजर नहीं आ रहा। छोटा सा जिला चलाने के लिए IAS की तैयारी करनी पड़ती है और देश चलाने के लिए अनपढ़ों को चुन लेते हो । कहा से होगा देश का विकास हो। फ्री मे नमक चना तेल दे सकते हो पर फ्री मे शिक्षा नही दे सकते हैं क्योंकि शिक्षा तो सवाल पैदा करती है। केंद्र एवं राज्य सरकार अपील करते हुए भाटी ने कहा अगर फ्री ही करना है शिक्षा और चिकित्सा दोनों को फ्री करें शिक्षा और चिकित्सा फ्री होने के उपरांत निश्चित रूप से भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी और देश विकास करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ