गौतम बुद्ध नगरआज लेबर साइट पर छोटे बच्चों को करोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी और मास्क लगाकर हम करोना से खुद को और अपने आस पास के लोगों को बचा सकते है। ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि जिस प्रकार गौतम बुध नगर में कोरोंना के मामलों के चलते हुए आज ईएमसीटी टीम ने लेबर साइट पर चल रहे स्कूल म बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया आज सभी बच्चों को मास्क बाटे गए और बच्चों साफ़ सफ़ायी से रहने बार बार हाथ धोने से होने वाले फ़ायदे को बताया गया , और यदि हमें कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना अनिवार्य है।
आजकल गौतम बुध नगर में जिस प्रकार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है और अभी बारह साल से नीचे के बच्चों के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है इसलिए हमें ज़्यादा सावधानी बरतनी चाहिए और साफ़ सफ़ायी पर ध्यान देना चाहिए। लेबर साइट पर प्रियंका कुमारी जो कि ईएमसीटी की अध्यापिका है उन्होंने कहा कि लेबर साइट पर बच्चों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है ताकि कारोंना के संक्रमण को रोका जा सके।
0 टिप्पणियाँ