दादरी। बुलडोजर का कार्य अपराधियों के लिए सर्वनश के लिए तो उपयोगी है तो बुलडोजर सर्जन के लिए भी महत्वपूर्ण है आज दिनांक अप्रैल 4 2022 को जीटी रोड स्थित चौधरी हरी राम पैलेस में दादरी विधायक तेजपाल नागर का फूल मालाओं के साथ सम्मान समारोह व नाले के शिलान्यास का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह एवं नाले के शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता दादरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल नागर एडवोकेट ने की एवं संचालन ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने किया। मास्टर तेजपाल नागर ने बताया कि बढ़पुरा व बालाजी सैक्टर के स्नेह से मुझे विधायक के टिकट की प्राप्ति हुई । सन् 1995 जिला पंचायत चुनाव से ही बढ़पुरा गांव में मेरा पूर्ण सहयोग किया है। जिसके लिए बढपुरा गांव धन्यवाद का पात्र है। सम्मान समारोह के बाद काफी लंबे समय से बढ़पुरा गांव के पानी की निकासी के लिए नाले की समस्या चल रही जिसका आज पटाक्षेप हो गया नाले का शिलान्यास विधायक तेजपाल नागर एवं जिला अध्यक्ष भाजपा विजय सिंह भाटी ने नारियल तोड़कर किया। इसके तुरंत बाद नाले की खुदाई बुलडोजर द्वारा आरंभ हो गई। सम्मान समारोह एवं बढपुरा से मोहन स्वरूप तक लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले नाले के शिलान्यास कार्यक्रम में बलराज नागर, राजपाल नागर एडवोकेट, विनोद अधाना, रणवीर टाइगर, दादरी नगर चेयरमैन गीता पंडित, रोहताश कुमार, सत्तू प्रधान बढ़पुरा, जगदीश फौजी ,ईश्वर रूपबास, राजकुमार चौधरी रूपबास, सुंदर भाटी पूर्व जेल विजिटर,आदित्य शर्मा, जेपी शर्मा, रामें प्रधान, कंवरपाल भाटी, राजकुमार शर्मा, जगन वीर प्रधान , लाला प्रधान, समर पाल चौहान, एच के शर्मा, चाहत राम बाबू, चौधरी भगवत प्रधान ,बलिराम, बाबू कुंवर पाल, बनी सिंह , सतवीर प्रधान, वेद राम, जय सिंह भाटी, बाबा बीडीसी, बलराज बढ़पुरा, वीरू भाटी, प्रमोद भाटी, निशा भाटी, मोहित भाटी, हरिओम गिरी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ