ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविधालय में चल रहे क्रिकेट लीग में गुरुवार को आयोजक ने तीन मुकाबले कराए जिसने सुपर जाइन्ट्स , कैपिटल और सुपर किंग शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने मुकाबले में जीत हासिल की क्रिकेट लीग का चौथा मुकाबला सुपर जाइन्ट्स और किंग्स इलेवन के बीच खेला गया । सुपर जाइन्ट्स ने पहले बालेबाज़ी करते हुए निर्धारित दस ओवर में ६ विकेट खोकर १०४ रन बनाए जवाब में किंग्स इलेवन की टीम ९८ रन ही बना सकी सुपर जाइन्ट्स की ओर से निशांत कुमार ने कप्तानी पारी खेलते हुए ४३ रन और निशांत शुक्ला ने ५ विकेट हासिल किए मुकाबले का मैन ऑफ द मैच निशांत शुक्ला को चुना गया । मैच के बाद सुपर जाइन्ट्स के टीम मेंटर डा० संदीप सिंह राणा ने टीम को सबासी दी, लीग का पांचवा मैच टाइटंस और कैपिटल के बीच खेला गया । जिसमे कैपिटल्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया टाइटंस ने अपने ७ विकेट खोकर १० ओवर में ८७ रन बनाए दूसरी ओर बालेबाजो करने आए कैपिटल के खिलाड़ी के ४ विकेट जल्द ही ३ ओवर में गिर गए फिर बालेबाजों करने आए लक्ष्यवीर सिंह ने ३९ रन बनाकर और रवि यादव ने २ विकेट लेकर कैपीटल्स को जीत दिलाई मुकाबले के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट लीग के नए सितारे लक्ष्यवीर सिंह को चुना गया लीग का ६ मुकाबला सुपर किंग्स और सुपर जाइन्ट्स के बीच खेला गया । सुपर किंग ने पहले बालेबाजी करते हुए १० ओवर में पांच विकेट खोकर १०७ रन बनाए वही दूसरी ओर बालेबाजी करते हुए सुपर जाइन्ट्स ने दस ओवर में ८ विकेट खोकर ९३ रन ही बना पाए जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रतन पांडे को चुना गया जिन्होंने अपने टीम के लिए ४ विकेट लिए।
0 टिप्पणियाँ